ShareGyanHindi.com ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। हमने यह ब्लॉग उन लोगों की मदद करने के लिए बनाया है जो लोग शेयर बाजार को हिन्दी मे सीख कर यहा से पैसा कमाना चाहते है।
जो लोग इस बाजार मे बिल्कुल नए है और जिन्हे English भाषा की मोटी किताबे पड़ने मे परेशानी होती है । हम आशा करते है कि हमारे द्वारा इस ब्लॉग मे हिन्दी भाषा मे दी गई जानकारी उन सभी लोगों के काम आएगी।
हमारा मकसद है कि शेयर मार्केट के जो भी Basic Concepts और Fundamentals है जिन्हे आप लोगों को दूसरी किसी भाषा मे समजने मे परेशानी होती है उन सभी Fundamentals और Basic Concepts को आपके लिए इस ब्लॉग मे हिन्दी भाषा मे आसान तरीके से पेश किया जाए।
हमारी पूरी कोशिश रहेगी के हम ShareGyanHindi.com ब्लॉग के Articles मे आसान भाषा मे पूरी जानकारी विस्तार से दे ताकि आप लोगों को किसी भी Topic को सामजने मे परेशानी ना हो।
ShareGyanHindi.com के बारे मे >
ShareGyanHindi.com ब्लॉग को हिन्दी भाषा मे 27/02/2024 को पंजाब से शुरू किया गया है
इस ब्लॉग पर हम शेयर मार्केट से जुड़ी सारी जानकारीआ सरल भाषा मे आप के साथ साँझा करते रहते है । अगर आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है या इस बाजार मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको पहले इस बाजार की बारीकिओ को सीखना पड़ेगा। नहितों आप इस बाजार मे अपनी गाढ़ी कमाई गवा भी सकते है। इस लिए इस बाजार मे पैसा लगाने से पहले इस बाजार के बारे मे जानिए।
आपकी मदद करने के लिए हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको शेयर बाजार के हर एक Concept को सरल भाषा मे समजाने की कोशिश करते रहेंगे ताकि भविश्य मे आप एक अच्छे Trader या Investor बन सके।
हमारे बारे मे >
मेरा नाम Sukhchain Singh है मैंने Graduation तक की Study की हुई है। मैं 2007 से शेयर बाजार मे काम कर रहा हूँ । 2007 से ले कर 2016 तक मैंने शेयर बाजार मे एक Stock Broker के पास Job की तथा Nov 2016 से मैं अब तक अपने लिए खुद ही Trading कर रहा हूँ। इन सालों मे मैंने जो भी इस बाजार से सीखा है वह सब इस ब्लॉग के माध्यम से हिन्दी मे सरल तरीके से आप को सिखाने की कोशिश करूंगा ।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप हमसे हमारी Email Id पर संपर्क कर सकते है। हमारी Email Id
sharegyan1982@gmail.com है ।