OPEN FREE DEMAT ACCOUNT
1. SEBI Kya Hai ? सेबी क्या है
2. SEBI Ko Established karne ke Kya Objective:
(सेबी को स्थापित करने के क्या मुख्य उदेश्य थे ?
3. SEBI के Powers & Functions ? सेबी की शक्तियाँ एवं कार्य>
1. SEBI Kya Hai ? सेबी क्या है ?
- SEBI का पूरा नाम Securities & Exchange Board Of India है । SEBI Indian Securities Market का Guardian (संरक्षक ) है। SEBI India में Securities & Commodity Derivatives की देखरेख करने वाली सबसे शीर्ष संस्था है । SEBI की स्थापना 12 अप्रैल 1992 को SEBI Act 1992 के माध्यम से की गई थी SEBI का Headquarter Mumbai में स्थित है ।`इसके Regional Office Delhi Kolkata Chennai और Ahmedabad में स्थित है । SEBI को Lead करते है SEBI के Chairman जो कि भारत सरकार द्वारा नियुक्त किये जाते है । Chairman को Assist करते है SEBI का Board Of Directors जिसमें सरकार के Nominated Member, Financial Sectors के लोग और Legal Community के लोग शामिल होते है । SEBI को स्थापित करने के मुख्य उदेश्य या लक्ष्य यह थे >
2. SEBI Ko Established karne ke Kya Objective?: सेबी को स्थापित करने के मुख्य उदेश्य या लक्ष्य क्या थे >
1. Investors Protection (Securities Market में Investors के हितों की रक्षा करने के लिए ।
2. Promotion Of Market Development (Securities Market की Development को बड़ावा के लिए )।
3. Market Regulation ( Securities Market में कार्य करने के लिए नियम बनाने के लिए )।
4. Regulating Intermediaries ( Market में बिचौलियों (Brokers) के कार्य करने हेतु नियम बनाना तथा उनकी निगरानी करने के लिए )।
1. Investors Protection : (Securities Market में Investors के हितों की रक्षा करने के लिए >
- SEBI का सबसे Important उदेश्य Investors (निवेशकों ) के हितों की रक्षा करना है । SEBI ऐसे नियम बनाता और लागू करता है जो कि ये सुनिश्चित करते है कि Investors को Securities & Investment Products के बारे में सही और Transparent ( पारदर्शी ) जानकारी प्राप्त हो सके।
2. Promotion Of Market Development : (Securities Market की Development को बड़ावा देने के लिए )>
- SEBI Market में Reforms Introduce ( सुधारों का परिचय ) करने तथा नये Products को Launch करने और Industry में नये Innovation (नवीनीकरण ) को प्रोत्साहित करके Stock Market के विकास को बड़ावा देने में महत्वपुरण योगदान निभाता है ।
3. Market Regulation : ( Securities Market में कार्य करने के लिए नियम बनाने के लिए >
- SEBI Stock Exchange के कामकाजों को नियंत्रित करता है । SEBI Insure ( सुनिश्चित ) करता है कि Stock Exchange के Trading Operations में निष्पक्षता ( Neutrality), पारदर्शिता (Transparency), निपुणता (Efficiency) बनाये रखें । और धोखाधड़ी तथा Unfair Trade Practice (अनुचित व्यापार व्यवहार ) को रोकना भी शामिल है।
4. Regulating Intermediaries ( Market में बिचौलियों (Brokers) के कार्य करने हेतु नियम बनाना तथा उनकी निगरानी करने के लिए )>
- SEBI Brokers , Investment Advisors , और Mutual Fund जैसे विभिन्न Market Intermediates ( बिचौलियों ) की निगरानी करता है । ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये Regulatory Norms का पालन कर रहे है और यह Investors के Best Interest ( हितों ) में काम कर रहे है।
3. SEBI के Powers & Functions : सेबी की शक्तियाँ एवं कार्य >
- इसमें हम SEBI के Powers & Functions (शक्तियाँ एवं कार्य ) को Discuss (चर्चा) करेंगे ।और देखेंगे कि SEBI कैसे Stock Market की Regulation और Development करता है । ताकि Investors बेफिक्र हो कर Stocks, Mutual Funds, Derivatives, Future & Options जैसे Products में Invest कर सकें। यहाँ पर SEBI के Role को 7 हिस्सों में बताया गया है। >
Investor Protection में SEBI का Role >
1. Investors Educations & Awareness . (निवेशको के लिए शिक्षा एवं जागरूकता बड़ाना)।
2. Investors Grievance Redressal ( निवेशकों की शिकायतो का निवारण )।
3. Market Surveillance & Monitoring (बाज़ार की निगरानी और जांच )।
4. Prevention of Insider Trading ( अंदरूनी जानकारीओ के द्वारा होने वाले व्यापार की रोकथाम )।
5. Investors Education & Protection Fund ( I.E.P.F ) : निवेशको के लिए शिक्षा एवं संरक्षण कोष ।
6. Registration & Regulation of Market Intermediaries( बाज़ार में बिचौलियों का पंजीकरण और नियम बनाना )।
7. Corporate Governance (निगम संचालन) को सुनिश्चित करना आदि है ।
1. Investors Educations & Awareness . (निवेशको के लिए शिक्षा एवं जागरूकता बड़ाना)>
- SEBI का प्रमुख काम है कि Investors के लिए शिक्षा और जागरूकता को बड़ावा देना । यह अलग-अलग तरीकों से किया जाता है जैसे कि Publishing Education Material से SEBI Investments के Basics , Risk Management और Securities Market जैसे विषयों पर विभिन्न प्रकार के Education Materials जैसे के Brochures , Booklets , Pamphlets आदि Public करता है । ये Educational Materials अलग-अलग भाषाओ में उपलब्ध है। और इन्हे SEBI की Website से Download किया जा सकता है । SEBI समय-समय पर पूरे देश में Educational Workshops & Seminars Arrange करता रहता है । तथा यह Educational Workshops & Seminars हर प्रकार के Experienced Investors के लिए भी होते है। इनमे Stock Market के हर तरह के Topics को शामिल किया जाता है। SEBI Investors के Education और Awareness और Securities Market के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए Awareness Campaign भी समय-समय पर चलाता रहता है । ये Campaign Print News, Television, Radios , और Social Media के माध्यम से चलाए जाते है । एक ऐसा ही Campaign आपने अक्सर देखा होगा ” Mutual Fund Sahi Hai “
2. Investors Grievance Redressal : ( निवेशकों की शिकायतो का निवारण )>
- SEBI ये सुनिश्चित करने में महत्वपुरण भूमिका निभाता है कि Investors के पास उनकी शिकायतों और Concerns ( चिंताओं ) को दूर करने के लिए एक मज़बूत Mechanism (तंत्र) हो । SEBI ने SCORES नाम का एक Web base Program Launch किया है । जो कि Investors की शिकायतों और सुझावों को Streamline ( सरल ) करता है । ये Investors को अपनी शिकायत online दर्ज करने तथा उसके Status को Track करने और Update प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है । ये System Transparency बढ़ाता है। तथा शिकायतों के समाधान में तेजी लाता है। SEBI ने यह Mandatory कर रखा है कि सभी Listed Companies , Stock Exchanges , और अन्य Market Intermediaries एक बड़िया शिकायत cell स्थापित करें । ये Cell Investors की शिकायतों को तुरंत और Professional तरीके से Solve करने के लिए जिम्मेदार है।
3. Market Surveillance & Monitoring : (बाज़ार की निगरानी और जांच )>
- SEBI Market की Surveillance (निगरानी ) करता है । जिसमें संभावित Market की Irregularities ( अनियमितता ) की पहचान करना और जांच करने के लिए अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करना शामिल है । जैसे कि Market Manipulation, Insider Trading और किसी अलग तरह के Fraud शामिल है । Advance Surveillance System के साथ SEBI Real Time में Market की गतिविधिओ पर नज़र रखने के लिए Cutting Edge Technology और Data Analytics का उपयोग करता है । और बाद में SEBI Market Intelligence Gathering ( खुफ़िया जानकारी प्राप्त ) करता है। जिसमें वे Market में हो रहे Development, Market की Integrity के लिए संभावित खतरों के बारे में Update रखने के लिए Market Participants से जानकारी इकट्ठा करता है । इसके बाद SEBI Insider Trading Surveillance, High Frequency Trading और SEBI Other Exchanges और Regulatories के साथ Cooperation (सहयोग ) भी करता है ताकि वो Market की सही तरह से निगरानी कर सके।
4. Prevention of Insider Trading : (अंदरूनी जानकारीओ के द्वारा होने वाले व्यापार की रोकथाम >
- Confidential Information के आधार पर Securities में की गई Buying और Selling को Insider Trading कहते है। ये ऐसी Information होती है जो कि आम जनता को नहीं पता होती। यह जानकारी कंपनी के अंदरूनी लोगों को Investors की तुलना में ज्यादा लाभ दे सकती है। SEBI ने Insider Trading को रोकने के लिए कई नियम भी बनाए है। जिसमें शामिल है । The Prohibition ( निषेध ) of Insider Trading Regulation 2015 / The Code Of Conduct For Prevention of Insider Trading / Trading Window Closure / Mandatory Disclosures .और Prohibition Of Fraudulent & Unfair Trade Practices ( Regulation 2003 ) के नाम से कुछ नियम बना रखे है। ये नियम Securities Market में धोखाधड़ी और Unfair Trade Practices जैसे बाज़ार में हेरफेर और Insider Trading , Manipulation पर रोक लगाते है । इससे Investors के हितों की Protection होती है । SEBI इसके अलावा और भी कई तरीकों से Insider Trading को रोकने पर काम करता है ।
5. Investors Education & Protection Fund ( I.E.P.F ) : निवेशको के लिए शिक्षा एवं संरक्षण कोष >
- I.E.P.F Investors के हितों कि रक्षा तथा Investors Education को बड़ावा देने के लिए SEBI द्वारा बनाया एक Fund है । I. E . P .F को भारत में सभी Securities पर लगाए Cess द्वारा Fund किया जाता है इसको Manage I. E. P. F Authority द्वारा किया जाता है जो कि SEBI द्वारा स्थापित एक Independent Body ( स्वतंत्र संस्था ) है । दोस्तों इस Fund का उपयोग Unclaimed Dividend और Matured Deposit को Refund करने के लिए। तथा इस Fund का उपयोग Stock Market से Delist हुई Companies के Shares Investors को वापिस करने के लिए Stock Market में धोखाधड़ी और किसी और तरह की अनियमितता के शिकार Investors को मुआवजा देने के लिए और Investors Education & Awareness को बड़ावा देने के लिए किया जाता है ।
6. Registration & Regulation of Market Intermediaries( बाज़ार में बिचौलियों का पंजीकरण और नियम बनाना >
- Market Intermediaries ऐसी Organization होती है जो Investors और Securities Market के बीच मे मध्यस्त के रूप में काम करती है। ये Trading को सुविधाजनक बनाने के लिए Financial Services Offer करने और Market की Stability बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । कुछ common Type के Market Intermediaries है । जैसे Stock Broker, Mutual Fund Companies, Portfolio Manager और Depository Participants,आदि । SEBI इन Intermediaries को Register करने के लिए Responsible है । Register होने के लिए इन Organizations को Specific Eligibility Criteria पूरा करना होता है । SEBI के नियमों का पालन Demonstrate करना होता है । Financial Integrity Maintain करनी होती है । SEBI इन Registered Intermediaries की नियंत्रित निगरानी और Supervision करता है । ता कि ये सुनिश्चित किया जा सके कि Prescribed Code Of Conduct, Financial Regulations और Ethical Standard का पालन हो रहा है। किसी भी Non Compline या फिर Misconduct के मामले में SEBI के पास Market Intermediaries के खिलाफ Enforcement Action करने का अधिकार होता है । जिसमे जुर्माना लगाना या फिर उनकी Registration को Suspend या Cancel करना शामिल है ।
7. Corporate Governance (निगम संचालन) को सुनिश्चित करना आदि है >
- दोस्तों Corporate Governance उन Principal Practices और Process के Set को बोलते है । जो कि ये निर्देशित करता है कि किसी कंपनी को कैसे Manage और Control किया जाता है । इसमे Company के Management उसके Board Of Directors उसके Stake Holders के बीच में Relationship शामिल है । SEBI ने Listing Obligations और Disclosure Requirements के नाम से Regulations बनाए है जो Corporate Governance Disclosure Norms और Financial Reporting में Transparency के संबंध में Listed Companies के लिए Detail Guidelines निर्धारित करते है । ये नियम Listed Companies के बीच Best Practices और नियम को बड़ावा देते है ।
- दोस्तों SEBI का आदेश है कि निष्पक्ष और पारदर्शित ( Transparent ) Decision लेने और निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए सभी Listed Companies के Board में Minimum number of Independent Director शामिल हो। Independent Director Management के Decision को Evaluate और चुनौती देने में महत्वपुरण भूमिका निभाते है ।
- उसके बाद SEBI ने listed companies को Direction दे रखी है। कि वो एक Audit Committee बनाए जिसमें मुख्य रूप से Independent Directors शामिल हो । ये committee Financial Reporting की देख रेख और Accounting Standard & Regulation का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होती है ।
- दोस्तों SEBI Share Holder Rights पर ज़ोर देती है और Companies को Share Holder Democracy को बड़ावा देने वाली Practices (अभ्यास) को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है । Share Holders को Voting Rights (मतदान अधिकार) दिए जाते है और बड़े Decision के लिए उनकी मंजूरी की आवश्यकता होती है । SEBI Companies के Risk को Effective तरीके से Identify और काम करने के लिए एक मजबूत Risk Management System & Internal Control System स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इससे Financial Crises (वित्तीय संकट) को रोकने में मदद मिलती है ।
- दोस्तों इस Article में हमने आपको ये बताने की कोशिश की है कि (SEBI Kya Hai ?) (SEBI Ko Established karne ke Kya Objective थे ?) (SEBI के Powers & Functions क्या है। ) हम उम्मीद करते है कि यह Article आपकी Knowledge बड़ाने में Helpful (मददगार) साबित हुआ होगा। इसके इलावा आप हमारा दूसरा Article Share Market Kya Hai ? भी पड़ सकते है।
Very useful information