OPEN FREE DEMAT ACCOUNT
1. CDSL Kya HAI ? ( CDSL क्या है ? )
2. CDSL के क्या कार्य है ?
3. CDSL के उदेश्य क्या है ?
1. CDSL Kya HAI ? ( CDSL क्या है ? )
- CDSL की Full Form Central Depository Services (India) Ltd है । इसे 1999 में स्थापित किया गया था । CDSL भारत में 2.78 करोड़ से अधिक Demat खातों को संभालता है। CDSL को Bombay Stock Exchange द्वारा प्रवर्ति (Promoted) किया जाता है। CDSL में HDFC BANK, STANDARD CHARTED BANK, और CANARA BANK की भी हिस्सेदारी है । CDSL 220 शाखाओं के साथ 120 शहरों और कस्बों में उपस्थित है । 30 जून 2017 को CDSL को NSE पर List किया गया और Asia Pacific Region में सूचीबद्ध होने वाली पहली Depository Company बन गई । हमारे देश में दो ही Depository Securities Company है । NSDL और CDSL
- CDSL को ( SEBI ) Securities & Exchange Board Of India द्वारा मान्यता प्राप्त है । CDLS का मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में स्थित है । जिस तरह Banks लोगों के पैसे को सुरक्षित जमा करके रखती है । उसी तरह Share Market में Investors के Shares, Bonds , Debentures आदि को Electronic माध्यम से संभालने का काम CDSL द्वारा किया जाता है । जिस तरह Bank की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए एक Saving Account खुलवाने की जरूरत होती है । उसी प्रकार से Depository की सेवाओं का लाभ लेने के लिए Investors को एक Demat Account खुलवाने की जरूरत होती है ।
- CDSL में Demat Account खुलवाने पर Investors को Electronic माध्यम से Share Transfer आदि में आसानी होती है। Shares को दस्तावेज के रूप में संभालने जैसे कार्यों से छुटकारा मिल जाता है ।
- CDSL में Investors के द्वारा Share Market में की गई हर एक Trading online उपलब्ध रहती है । इस लिए Investors को Trading करने के लिए अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता ।
- CDSL में Fund Transfer और Securities के Registration तुरंत हो जाते है । Electronic Depository आने से पहले इस काम में बहुत दिन लगते थे ।
- CDSL Share Market में बेहतर संचार की सुविधाये प्रधान करता है । CDSL के आने के बाद निवेशकों के शेयर मार्केट में खाता खुलवाने मे अब बहुत कम समय लगता है तथा पारदर्शिता ( Transparency ) बढ़ गई है और लागत में कमी आई है । CDSL के द्वारा 1 कार्य दिन में व्यापार निपटान ( यानि के अगर आप Share खरीद लेते है । तो उन्हे 1 कार्य दिन में आपके Demat Account में पहुचाने का कार्य ) किया जाता है ।
2. CDSL के क्या कार्य है ?
- CDSL निवेशकों के Demat Account खुलवाती है ।
- CDSL निवेशकों को Shares , Bonds , Debenture आदि Securities को Electronic रूप में Store करने की सुविधा प्रदान करती है ।
- CDSL Share Market में होने वाले शेयरो के लेन-देन को Manage करती है ।
- CDSL अपने सभी Customers के सभी Securities का Record रखती है ।
3. CDSL के उदेश्य क्या है ?
- CDSL Depository का मुख्य उदेश्य Investors की Securities को Electronic रूप से जमा करना ( Shares , Bonds , Debenture आदि को )
- CDSL के मुख्य उदेश्य में भारतीय पूंजी बाजार में Investors और Stock Brokers को नई तकनीक उपलब्ध करवाना या नई Technology से update करवाना शामिल है ।
- CDSL का उदेश्य भारतीय वित्तीय ( Financial ) बाज़ार में कागज़ी कार्यवाही को खत्म करके Computerized बनाना है । जबकि पहले कागज़ी कार्यवाही में बहुत ज्यादा वक्त लगता था । तथा निवेशक और Stock Broker के बीच पारदर्शिता भी काम होती थी । सारा System Computerized होने की वजह से Market में पारदर्शिता (transparency) आई है ।
- CDSL का उदेश्य भारतीय बाज़ार में पूंजी कि लागत को कम करना तथा Efficiency (क्षमता) को बड़ाना है । CDSL और NSDL का कार्य लगभग एक सामान ही है। बस CDSL Central Depository Services Ltd है और NSDL National Depository Services Ltd है।
- NSDL और CSDL भारत में 2 Depository है । जो आपके Shares , Bonds , Debenture आदि को Electronic रूप में Store रखने मे मदद करते है । तथा भारत में प्रत्येक Stock Broker NSDL या CDSL या फिर दोनों के साथ पंजीकृत है । उसे Depository Participant कहा जाता है ।
- CDSL तथा NSDL Stock Brokers के माध्यम से निवेशकों को अपनी सेवाएं देते है । ये दोनों Depository निवेशकों से सीधे शुल्क नहीं लेती है । Depository Participants निवेशकों से शुल्क लेते है । और उनकी अपनी फीस संरचना ( Structure ) होती है । इस लिए आपके द्वारा चुने गए Depository Participant (Stock Broker ) के आधार पर शुल्क अलग-अलग होते है ।