BASICS OF STOCK MARKET

                                                                                    OPEN FREE DEMAT ACCOUNT

BASICS OF STOCK MARKET

Stock Market के बारे में लोगों के Myth (अफवाहें )

 

 

  • दोस्तों आप Share Market के बारे में जानते होगें या आपने किसी अपने सगे संबंधी या किसी दोस्त से सुना होगा जो आप से कह रहा हो कि मेरे Stock Broker ने या Stock Market के किसी बंदे ने मुझे किसी Share को Purchase करने के लिए बोला और मैंने उसके कहने पर Share खरीद लिए और वह शेयर 6 महीने में ही Double हो गया । या फिर वह शेयर 60% टूट कर नीचे आ गया । ये सब Market में चलता रहता है । परंतु आप ने कभी ये सोचा के ऐसा क्यू होता है । आज हम इस Blog में आपको Share Market के Basics बताने की कोशिश करेंगे ।

     1.Basics Of Share Market 

    • तो दोस्तों घर बनाने से  पहले जैसे हम Plot पर Foundation डालने से पहले उसकी साफ सफाई करते है जो घास या गंदगी वघेरा होती है है उसकी सफाई करते है तथा फिर हम Foundation का काम शुरू करते है । उसी तरह आपके दिमाग में  Share Market को ले कर जो गलत धारनाए आज तक बनी हुई है जैसे कि Share बाजार तो एक सट्टा , जुआ है उन सभी धारणाओ को पहले आप अपने दिमाग से निकाल दीजिए । असल में शेयर बाज़ार एक Business है । और उसमे Technical Analysis, Fundamental, Chart Pattern तथा कुछ और आवश्यक चीज़े सीख कर इस बाज़ार में लंबे समय तक एक बहुत बड़िया पैसा बनाया जा सकता है । इन सभी Topics पर हम आने वाले Blogs मे हमारी Website पर आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश हमारे द्वारा की जाएगी ।

 

     2 . Stock Market के बारे में लोगों के Myth (अफवाहें )

 1. क्या Stock Market में Investment बहुत Risky है ?

 

  • अगर आप ये सोचते है कि क्या Stock Market में Investment Risky है । तो इसका Answer है हां । परंतु Short Term में । अगर आप Long Term में Sensex या Nifty का Chart देखेंगे तो इन दोनों Index ने  लगातार बड़त बनाई है । इनमें लगातार Long Run में Growth ही हासिल हुई है । अगर आप Past में देखेंगे तो 2008 में America के कुछ Bank डूबे और वहाँ  पर मंदी आ गई । उसका असर हमारे Indian Stock Market पर भी पड़ा । 2008 में Sensex 17000 पर Trade कर रहा था । और American Bank के कारण पूरी दुनिया की Stock Market गिर गई । और हमारा Sensex 17000 से सीधा 8000 के करीब आ गया । उस वक्त Investors का बहुत नुकसान हुआ परंतु जो Short Term वाले थे सिर्फ उनका ही बड़ा नुकसान हुआ । Long Term वालों को इस मंदी का कोई फरक नहीं पड़ा । आप क्या सोचते है कि कोई Negative News World में आएगी और Market 40% से 60% तक टूट जाएगी और फिर 0 हो जाएगी । नहीं ऐसा कभी नहीं होता । जब भी कोई बड़ी घटना की वजह से Share Market गिरती है तो कुछ अच्छी News भी Market में आती है । Market जब गिरती है तो कहीं न कहीं रुकती जरूर है । और फिर वही से वापिस Bounce करती है 2008 में Market 50% से 60% टूटी तो चारों तरफ हाहाकार मच गया । कि Sensex अब 0 हो जाएगा । परंतु ऐसा नहीं हुआ । SENSEX नीचे जा कर एक Point पर रुका फिर Stable हुआ और लगभग 2011 में अपना Life Time High को Touch तो ये Power होती है Long Term   Investment की । चलिए एक और Real Example आपको देते है । Covid के   समय जब हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में Lock Down की घोषणा की तो world Market में भी Panic का माहौल था । इस वजह से हमारी Stock Market भी 45% से 50% तक Down हो गई । फिर Short Term वाले Investor घबराए और अपना lose Book कर लिया । परंतु क्या हुआ आज 4 साल बाद हमारी Stock Market नए-नए High Level बना रही है । तो इस बात से पता चलता है कि जो लोग Long Term का सोच कर इस मार्केट मे आते है या फिर वो लोग जो मार्केट के हर एक Swing पर Fundamentally Strong Shares मे Long Term के लिए  लगातार SIP करते है वह लोग अक्सर अच्छे Profit में रहते है।
  • 2014 के बाद हमारी Stock Market लगातार Positive रही । इसकी एक वजह Stable Government का होना भी था। जब एक Stable Government होती है तो Stock Market में Investors और Foreign Investors इसे Positive तरीके से लेते है । क्यूंकी Stable Government को देश की Economy के लिए जो भी Decision लेना हो उन्हे उसके लिए किसी भी गठबंधन से पूछना नहीं पड़ता । तो यह पहला Myth सही साबित नहीं होता कि Stock Market में Investment Risky है । यहा पर Long Term में पैसा बनाया जा सकता है।

  2. Myth 2 कि अगर आपके पास Finance को लेकर Strong Knowledge होगी तभी आप यहा सफल हो सकते है  

 

  • तो दोस्तों अगर किसी के पास Finance की Strong Knowledge है उसने Finance पर पढ़ाई की हुई है तो ये उसका Plus Point है । कि वह इंसान इस Market में पैसा बना सकता है । परंतु इसका ये मतलब  बिल्कुल नहीं है कि जो Finance Background से नहीं है तो वह इंसान यहा पैसा नहीं बना सकता ।
  • Mr. Warren Buffett ने देखा जाए तो अपनी Investment Stock Market के अंदर 11 साल की उम्र से start कर दी थी । आप सोच सकते है कि एक 11 साल के बच्चे ने कौन सी डिग्री की होगी ।
  • Mr. Radhakishan Damani जो कि Under Graduate है आप सब को पता है कि इन्होंने Stock Market से कितना पैसा कमाया है । फिर एक बार जब ये  America गए तो वहाँ पर इन्होंने  Walmart को देखा और उसके Business Module को Study किया फिर उसे Indian Market के According Plan किया और फिर Dmart के नाम से India में Launch कर दिया । आज आप लोगों में से हर कोई शायद कभी न कभी Dmart मे Shopping करने जरूर गया होगा । पहले ये Stock Market में एक सफल Investor थे । आज एक सफल  Business Man भी है । और ये आज भी Stock Market में Investment करते है । तो यहा आप लोगों का 2 Myth भी गलत साबित हुआ कि Stock Market में सफल होने के लिए Finance की Knowledge बहुत Strong होनी चाहिए ।

  3. Myth क्या एक छोटा निवेशक भी Share Market से पैसा बना सकता है ?

  •  Mr. Porinju Veliyath की Story शायद आप लोगों ने सुनी होगी । इनके पिता जी केरला मे एक गाँव के एक गरीब Farmer थे। ये बचपन से ही पड़ाई में Toper थे । तो इनके Teachers ने इनके पिता जी से कहा के आपके बच्चे का Future बहुत Bright  है । ये बड़ा होकर कुछ बहुत अच्छा करेगा आप इसकी आगे की पड़ाई शहर मे करवाइए । इनके पिता जी के पास थोड़ी सी जमीन थी।  जिस पर वह खेती करते थे। कोई और कमाई का साधन नहीं था । तो इनके पिता जी ने अपने गाँव का घर और जमीन बेच दी और शहर आ गए ताकि उनका बेटा आगे अच्छी पड़ाई कर सके । तंगहाली में इन्होंने शहर में बड़ी मेहनत से अपनी पड़ाई पूरी करी। इन्होंने Ernakulam के Law Collage से अपनी Law में  Graduation की पड़ाई पूरी करी । इनकी Life की पहली Job इन्हे Ernakulam में  Telephone Exchange में Telephone Operator की मिली थी । Graduation के दौरान ही ये Stock Market में Interest लेने लगे थे । और Stock Market के बारे में पड़ने लगे थे । कुछ किताबों के माध्यम से Knowledge प्राप्त करने के बाद इन्होंने  के लिए Parag Parikh Securities को join कर लिया । जो एक Stock Broker थे । कुछ समय उनके साथ काम करने के बाद इन्होंने Geogit Securities को Join कर लिया । Knowledge  फिर इन्हे Stock Market में Interest आने लगा । Knowledge बड़ने पर इन्होंने थोड़ा-थोड़ा Stock Market में निवेश करना शुरू कर दिया । इनके पास किसी भी Company के Fundamentals को Analyze करने की ताकत बहुत अच्छी थी । कुछ समय बाद इन्होंने अपना Venture Equity Intelligence Private के नाम से शुरू कर दिया । एक Law Graduate के लिए यह बहुत बड़ी बात थी । क्यूंकी वह Finance Background से नहीं थे । परंतु उन्होंने Stock Market पर Study बहुत ज्यादा कर ली थी । तथा Practical Knowledge भी हासिल कर ली थी । आगे चलकर वह India के बहुत अच्छे Stock Picker कहलाये । इन्हे अगर India के Best Stock Picker में से एक चुना जाए तो यह गलत नहीं होगा । इनका एक ही फंडा था।  कि किसी भी Under Value Stock को Pick करो और जब वह अपनी Value पर आ जाए तो उसे बेच दो इनका ये Investment फंडा बहुत कामयाब था । तथा इसी Strategy से इन्होंने अपनी Life में  बहुत पैसा बनाया । फिर वह अपने गाँव गए जहा से उनके पिता जी जमीन बेच कर इन्हे पड़ाने के लिए शहर ले गए थे । ये गाँव गए और इन्होंने उस नए जमींदार के पास जा कर सिर्फ एक बात बोली के Sir Price जो आप बोलो और जमीन वो जो मैं बोलूँगा चलिए सौदा करते है । फिर इन्होंने वह जमीन खरीद कर वहाँ पर अपना Farm House बनवाया । उसी Farm House पर  आप इनकी Audi कार के साथ Photos Google पर इनका नाम Search करके देख सकते है । तो यहा पर आपका तीसरा Myth भी गलत साबित हो गया । इंसान थोड़े पैसे से भी अपनी मेहनत के दम पर Stock Market में Successful हो सकता है । इस तरह कि हजारों Successful की और Failure दोनों की कहानिया आपको इस Market मे देखने को मिल जाएंगी । जो इंसान इस Market में धैर्य रखकर लगातार सीखता रहता है वह जरूर सफल होता है और जो लोग सीखने को तयार नहीं है और उनके पास धैर्य भी नहीं है वह लोग इस Market में Fail हो जाते है ।

 

तो दोस्तों यह कुछ Basics थे जो इस Blog के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की गई है । कि इस Market में आप धैर्य रखकर Long Term Investment करके सफल हो सकते है । फिर चाहे आपके पास Finance Background की Strong Knowledge भी न हो । परंतु आप सीखने के लिए हमेशा तैयार होने चाहिए । फिर इस Market के बारे में लोगों के कुछ भी Myth क्यों ना हो आप को यहा सफल होने से कोई नहीं रोक सकता । इसके ईलावा आप हमारा दूसरा ब्लॉग Share Market Kya है भी देख सकते है । 

Leave a comment