Kya Share Market Ek Jua Hai? क्या शेयर मार्केट एक जुआ है?

 

 

जी हां दोस्तों आप ने भी कई बार आपने आस पड़ोस मे या कहे कि आपने किसी रिश्तेदार से या किसी यार दोस्त से कभी ना कभी तो यह सुना ही होगा कि शेयर मार्केट एक जुआ है। इसके पास मत जाना तुम्हारा सब कुछ बिक जाएगा। हमने बड़े बड़े यहा बर्बाद होते हुए देखे है। यह बाजार किसी को नहीं छोड़ता। और मैं आपको क्या बताऊ मेरे साथ मेरे शुरुआती दिनों मे खुद यह हुआ करता था। जब 2007 मे मेरी पहली Job (Delhi  मे एक Stock Brokerके यहा as a Trader/Dealer)  लगी थी तो मुझे आपने पिता जी को समझाने मे कुछ महीने लग गए थे। कि शेयर मार्केट एक जुआ है यह सच नहीं है यह एक Business है। आप सच मानिए मेरे साथ कई  बार रिश्तेदारी में गए हुए इस तरह की  बातें अक्सर हो जाया करती थी। मेरे कुछ रिश्तेदार तो मुझे जुआरी कहने लग गए थे। वह उस टाइम बोला  करते थे कि ये शेयर मार्केट में काम करता है ओर वहाँ Computer के आगे बैठ कर रोज जुआ खेलता है। क्यूंकी उस वक्त उन्हे भी यही लगता था कि शेयर मार्केट एक जुआ है ।  परंतु मेरे द्वारा लगातार शेयर मार्केट मे काम करने की वजह से आज मेरे पड़ोसीओ तथा मेरे रिश्तेदारों और मेरे दोस्तों की राय मेरे बारे में बिल्कुल बदल गई है। आज उन लोगों को पता चल चुका है कि शेयर मार्केट एक जुआ है । यह सच नहीं है बल्कि आज वे लोग आपने बच्चों के लिए Stock Market मे उनके Future Planning के बारे मे मुझसे राय लेते है। तो पाठकों आज के बाद अगर आपके सामने भी यह सवाल आए कि क्या शेयर मार्केट एक जुआ है? तो उन लोगों को जवाब देने से पहले खुद से ये सवाल कीजिएगा । (फिर आपको उन्हे कुछ भी जवाब देने की जरूरत नहीं रहेगी।

1. Kya Share Market Ek Jua Hai? क्या शेयर मार्केट एक जुआ है ?

1.2 Banks, Insurance Companies & Mutual Fund House हमारे पैसे से कैसे कमाते है

1.3 क्या Share Market से Long-Term में पैसा बन सकता है ?

1.4 क्या Share Market से Regular Income ले सकते हैं । 

 

Share Market Knowledge

1.क्या शेयर मार्केट एक जुआ है? 

  • जी नहीं शेयर मार्केट एक जुआ नहीं है हम लोग कुछ भी काम करने से पहले उसे सीखते है परंतु शेयर मार्केट ,में आते ही हमारा ध्यान सीखने की बजाए कमाने पर हो जाता है हम लोग सोचने लगते है कि अगर आज हमने किसी शेयर में पैसा लगाया है तो वो शेयर जल्दी से बढ़ जाए ओर हमें Profit हो जाए। या हम बिना सोचे समझे किसी भी शेयर को खरीद लेते है ओर सिर्फ Profit कि उम्मीद करने लगते है।  परंतु दोस्तों इस तरह से शेयर मार्केट में पैसा नहीं कमाया जा सकता। इस तरह शेयर मार्केट में काम करने को सट्टा  कहते है अगर हम ऐसे शेयर मार्केट में काम करेंगे तो इसे हम Business नहीं जुआ कह सकते है । शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले हमे इसके बारे में सही जानकारी  प्राप्त करनी चाहिए । कुछ समय इसे सीखने पर लगाना चाहिए।

1.2 Banks, Insurance Companies & Mutual Fund House हमारे पैसे से कैसे कमाते है

  • हम लोग Saving के नाम पर कहा पर Invest करते है। Bank में FD करवाते है या Gold में Invest करते है या फिर Lic या किसी Property में Invest करते है। बस यही कुछ Investment के रास्ते हमे पता है। Bank में कि गई FD पर सालाना 6% से 7% का व्याज Banks हमे देती है ओर Banks खुद हमारे पैसों से 16% सालाना से ऊपर कमाते है। Lic मैं गारंटी के साथ      Return के लिए हम Policy करवाते है। अब Banks या Lic कंपनी हमसे पैसा इकठा करके अपने  पास तो नहीं रखती। वो भी कहीं ना कहीं इस पैसे को Invest करती है। जहां से उन्हे अधिक लाभ मिल सके। ओर उसमे से कुछ प्रतिशत लाभ हमे दे सके। Banks, Insurance Companies & Mutual Fund House  लोगों द्वारा इकठे किये गए ज़्यादतर पैसे को शेयर मार्केट में Invest करती है। उनके पास Highly Qualified Staff होता है जो किसी भी कंपनी में Invest करने से पहले अच्छी तरह से उस कंपनी पर Research करते है उस कंपनी के Fundamentals Check करते है। जो कंपनी Fundamentally अच्छी होती है। उसमे वे  companies हमारे द्वारा इकठा किया गया पैसा Long-term के लिए Invest कर देती है। शेयर मार्केट के अंदर Long-term Investment पर ये companies बहुत अच्छा Return कमाती है। ओर उसमे से थोड़ा सा हिस्सा हमें दे देती है ।

1.3 क्या Share Market से Long-Term में पैसा बन सकता है ?

  • आप सोचिए जरा  क्या Hindustan Unilever कभी बंद होगी जिसके हर रोज़ Use होने वाले Products कितने ही सालों से हम लोगों के घर में use हो रहे है। क्या कभी Nestle का Business बंद होगा जिसके Chocolate,डेसी घी , Maggie, coffee आदि प्रोडक्ट हम सालों से लगातार use कर रहे है। लोग Car खरीदना कभी बंद नहीं करेंगे तो Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Maruti आदि companies का business भी कभी बंद नहीं होगा। Fevicol खरीदा जाता रहेगा तो Pidilite का business हमेशा बड़ता रहेगा। ऐसे ही Electric के समान मे हमेशा Havells और  polycab का business बड़ता रहेगा क्यूंकी हम खरीदना बंद नहीं करेंगे। ऐसे ही कई ओर सारी Companies आपको मिल जाएंगी अगर आप Invest करने से पहले सीखना चाहेंगे। ये जो कुछ Companies के नाम ऊपर आपको बताए है। आप बताइए के पिछले 15 साल में इनका Business बड़ा है या नहीं । इन Companies ने लगातार किसी भी bank में की  गई FD से कई  गुना ज्यादा Returns दिया है। अब ये बताईए क्या अगले 15 साल में इन Companies के Products की  डिमांड बड़ेगी या नहीं । अगर आपका जवाब हां है तो  इन Companies की  Sale और Profit दोनों ही आने वाले टाइम में भी बड़ेगी। तो ये Companies Long-Term मे बैंक से ज्यादा ही Returns देती रह सकती है। इसी  वजह से अमीर लोग शेयर मार्केट में Long-Term के लिए Invest करते  है। क्यूंकी उन्हे शेयर  मार्केट की  Knowledge होती है । और हम मिडल क्लास लोग Knowledge ना होने की  वजह से और शेयर मार्केट को जुआ समझने के कारण इस बाजार से दूर रहते है।

1.4 क्या Share Market से Regular Income ले सकते हैं 

  • जब हम किसी भी कंपनी के शेयर Long-Term के लिए खरीदते है तो हम उस कंपनी के हिस्सेदार हो जाते है। तो कंपनी Quarterly अपने Business का Result पेश करती है। और जब कंपनी को Profit  होता है तो उस Profit मे से कुछ हिस्सा कंपनी अपने Share Holders मे बाँट देती है।  ये किसी भी कंपनी के शेयर खरीद कर अपने Demat Account में रखने से होने वाली एक अलग Income होती है जिसे Dividend कहा जाता है। जो बड़े Investor होते है वो Dividend पर ही एक बहुत अच्छा Amount सालाना कमाते है। (शेयर मार्केट में Invest करने के लिए Free Demat Account Open करें )

आज हमने इस Article के माध्यम से बताने की  कोशिश की  है कि Share Market Ek Jua Hai । यह सच नहीं है अगर हम शेयर मार्केट के Technical Analyze, Fundamentals ,Chart Reading, Candlestick Pattern आदि को सीख ले तो यह Stock  Market आपके  लिए इतनी आसान हो जाएगी कि आप भी इस मार्केट से आसानी से पैसे कमा सकेंगे ।

और आगे के Articles में आपको Technical Analyze, Fundamentals ,Chart Reading, Candlestick Pattern आदि सीखने को मिलेगा । इस बाजार में आपको किसी के कहने पर निवेश नहीं करना है।  आपको खुद सीखना होगा। और सीख कर इस बाजार से पैसा कमाने का Satisfaction ही अलग है । 

Leave a comment