NSDL KYA HAI ?

                                                                OPEN FREE DEMAT ACCOUNT

1. NSDL KYA HAI ?

2. NSDL ke क्या फायदे  है ?

3. NSDL   के क्या कार्य है ?

4. NSDL के प्रमुख उदेश्य क्या है ?

5. NSDL  E -GOVERNACE

 

1. NSDL Kya Hai ?  ( NSDL क्या है ? )

 

 

  • नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग में आपका स्वागत है इस Blog में आज हम आप लोगों के साथ NSDL के ऊपर जानकारी सांझा करेंगे । जो लोग Stock Market मे कुछ समय से काम कर रहे है वह लोग तो NSDL के बारे में अच्छी तरह से जानते है परंतु जो Investors या Trader Share Market में नए आते है उनके लिए NSDL एक नया शब्द होता है । वह इसका नाम सुनकर अक्सर यह जानने की कोशिश करते है कि NSDL क्या है ? NSDL को क्यू बनाया गया ? NSDL को बनाने से Share Market में Investors और Trader को क्या फायदा हुआ ? यह लोगों के लिए क्या-क्या सुविधाये लेकर आया
  • NSDL का पूरा नाम National Securities Depository Limited (राष्ट्रीय प्रतिभूति भंडार सीमित ) है । NSDL भारत की एक Depository है जहां पर Investors के Shares, Bonds , Debentures आदि को Electronic Form में सुरक्षित रखा जाता है । जिस तरह से Bank में हमारे पैसे Safe रखे जाते है उसी तरह से ये संस्था Electronic माध्यम से यह काम करती है ।
  • NSDL हमारे देश की पहली  और सबसे  बड़ी Electronic  Securities Depository है । NSDL की स्थापना 8 November 1996 को हुई थी
  • NSDL को NSE के साथ  मिलकर कई  Banks ने Sponsor किया था । NSDL को NSE और IDBI Bank द्वारा Promote किया जाता है । NSDL का Head Office Mumbai मे स्थित है । 
  • NSDL भारत में प्रमुख Depository में से एक है । यह Depository एक ऐसा संगठन है जो Stock Brokers और Investors को शेयर और अन्य Securities Digitally रूप से खरीदने या बेचने मे मदद करता है ।  
  • NSDL के पास भारत मे 1 करोड़ से ज्यादा investors के Demat Account है

2. NSDL के क्या फायदे है ?

 

 

  • NSDL Investors के Demat Account खुलवाता है । जैसे अगर हमें Banks में पैसे रखने होते है तो हमें Bank में Saving Account खुलवाना पड़ता है । उसी तरह Share Market में Invest करने के लिए हमें Demat Account खुलवाना पड़ता है । यह काम Investors  के लिए Share Broker NSDL के  माध्यम से करता है । आप बिना Demat Account खुलवाए Share Market में निवेश नहीं कर सकते । 
  • NSDL अपने Customers के Shares, Bonds   आदि का Record पूरे सुरक्षित तरीके से Electronic माध्यम से रखता है । यह System इतना मजबूत है कि इसमे गलती की कोई गुंजाइश नहीं है  
  • NSDL  Share Market में हररोज़ होने वाले लेन-देन को सही ढंग से Manage करती है । क्योंकि भारतीय शेयर बाज़ार एक बहुत बड़ी Market है । यहा हर रोज़ करोड़ों का Turnover होता है 
  • यहा पर हर एक Customer के एक-एक सौदे के लेनदेन को सही ढंग से Maintain किया जाता है  
  • NSDL  के आने से ग्राहक कम  लागत में भी Share Market में काम करने लगे । पहले जब NSDL  नहीं था तब Manually कागज़ के माध्यम से Share Market में काम होता था जिसे सिर्फ ज्यादा पैसे वाले लोग ही कर सकते थे । लेकिन सब कुछ Electronic माध्यम से होने के पश्चात अब एक आम इंसान भी Share Market में Invest या Trading कर सकता है । 
  • NSDL  में Electronic माध्यम से कामकाज़ होने के कारण अब किसी भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं रह गई क्योंकि पहले कागज़ी कार्यवाही मे कई बार गलती हो जाती थी । जिसका खामियाजा एक आम Investor को भुगतना पड़ता था । NSDL  Share Market में बेहतर संचार सुविधाओ की आपूर्ति करता है । Internet आने के बाद सारा काम Digitally होने लगा तथा समय की  बचत होने लगी जबकि पहले कागज़ी कामकाज़ होने की वजह से कामकाज़ में काफी देरी लगती थी। 
  • NSDL के आने के बाद Physically Papers  की Tension खत्म हो गई जबकि पहले आप जब Share Market में  Invest करते थे तो आपको Physical Certificate के लिए  इंतेजार करना पड़ता था । परंतु NSDL  आने के बाद निवेशकों को अब इंतेजार नहीं करना पड़ता । Electronic माध्यम से  आपके Shares अपने आप आपके Demat Account में आ जाते है । पहले Demat Account खुलवाने के लिए कई दिन लग जाते थे । जबकि अब आप Electronic माध्यम से same day अपना Demat Account खुलवा सकते है  
  • NSDL Investors को Nomination की सुविधा प्रदान करता है । अगर Investor की Death हो जाती है तो उसके Demat Account में पड़े Shares उसके Nominee को दे दिए जाते है इस लिए Demat Account खुलवाते वक्त हर एक Investor को Nomination Form भरना जरूरी होता है  

3. NSDL   के क्या कार्य है ? 

 

  • यह भारतीय Share Market में Investors के Demat Account open ,Transfer, या किसी और प्रकार के निपटान संबंधी सेवाये प्रदान करता है  
  • NSDL E -Governance infrastructure Ltd एक अलग Company है । यह Pan Card  जारी करने की सेवाये भी प्रदान करती है । 
  • यह राष्ट्रीय Pension प्रणाली (N. P. S) के लिए केन्द्रीय रिकार्ड Agency के रूप में भी कार्य करती है  
  • NSDL N.P.S के रिकार्ड भी Digitally तरीके से Store करती है । क्यूंकि यह भारत की बहुत ही बड़ी Depository Securities Company है । 

 

4. NSDL के प्रमुख उदेश्य क्या है ?

 

  • NSDL को स्थापित करने का मुख्य उदेश्य था कि भारतीय शेयर बाजार में कागज़ी कार्यवाही को खत्म किया जाए तथा सारे Records Digitally माध्यम से Store किये जाए । क्यूंकि उस वक्त Share Market में सारा काम Manual तरीके से होने के कारण जालसाज़ी होने का खतरा बहुत बढ़ गया था या ये कहे कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना थी  
  • NSDL  को स्थापित करने का एक और मुख्य उदेश्य था कि भारतीय Share Market में जोखिम और लागत को कम  किया जा सके । क्यूंकि पहले Manually काम काज़ होने की वजह से लागत बहुत ज्यादा आती थी । तथा इस बाज़ार में जोखिम बहुत ज्यादा था 
  • NSDL  के आने के बाद एक-एक Customer या ये कहे कि एक-एक Investor को Track करना आसान हो गया तथा किसी के भी द्वारा गलत Document से कोई भी Fraud करने कि संभावना खत्म हो गई। 
  • NSDL   Indian Stock Market में Investors और Brokers को नई Technology उपयोग करने के लिए समर्थन करता है । तथा नई Technology को अपनाता है तथा समय-समय पर उसे Update भी करता है  
  • NSDL को स्थापित करने का एक उदेश्य Investors और Share Market में Transparency तथा भरोसा लाना भी था । क्यूंकि  कहीं ना कहीं पहले इस बाज़ार में पारदर्शिता बहुत कम  थी । जिसकी वजह से आम लोग इस शेयर बाज़ार पर भरोसा नहीं कर पाते थे । इन्ही कमिओ को दूर करने के लिए NSDL  की  स्थापना की   गई थी  

5. NSDL  E -GOVERNACE 

   

  • NSDL  E -GOVERNACE     के आने से भारतीय Public को बहुत से  फायदे  हुये। यह एक वितिया डाटा सांझीकरण प्रणाली (Data  sharing system ) है। NSDL अपने  Digital Data को Share और Transfer करने की Facility देता है । इसके आने से जैसे Pan Card Correction आदि का काम बहुत ही आसानी से होने लगे
  • NSDL E -Governance infrastructure Ltd एक अलग Company है । यह Pan Card  जारी करने की सेवाये भी प्रदान करती है ।                                                                                                                                                                                      

 

 

तो दोस्तों हमने इस Blog में आपको ये बताने की कोशिश की है के (NSDL Kya Hai ? ) (NSDL ke क्या फायदे  है ?) (NSDL   के क्या कार्य है ?) (NSDL के प्रमुख उदेश्य क्या है ? )  (NSDL  E -GOVERNACE)  हम उम्मीद करते है कि इस Blog के माध्यम से आपकी Knowledge में बढ़ोतरी हुई होगी।अगर आप Share Market क्या है जानना चाहते है तो हमारे दूसरे Blog को देख सकते है ।  

2 thoughts on “NSDL KYA HAI ?”

Leave a comment