Share Market Kya Hai ?

                                                                                                                     Open free Demat Account

1. Share Market Kya Hai ?                                                       

2. Share Market Kis Tarah Kam Karta Hai ?

3. India Main Kitni Stock Exchange Hai ?

4. Bse Kab Shuru Hua ?

5. Nse Kya Hai Aur NSE Kab Shuru Hui ?

Share Market में Trading करने के लिए Free Demat Account खोले और पाए 2.5 लाख रुपए की Value का Trading Video Course बिल्कुल मुफ़्त। 

 

1. Share Market Kya Hai ? शेयर मार्केट क्या है ?

 

  • दोस्तों जैसे कि आप जानते होंगे कि हमारे शहर में एक मंडी होती है। जहां पर फलों, सब्जिओ ,और फसलों का कारोबार होता है भाव लगता है और लोग खरीदते है। वहीं पर फसलों की  सरकारी खरीद का काम भी होता है।उसी तरह हमारे देश में Stock Market भी है। इसमें Public Limited Companies List होती  है। तथा इन companies के shares की खरीद और बिक्री का काम हर रोज होता है। यह बाजार भारत में  हर रोज सुबह 9.15 से ले कर दोपहर 3.30 बजे तक आम लोगों को shares में Trading करने का अवसर देता है। यहा पर सारा  काम Digitally  तरीके से होता है। यह बाजार सप्ताह के पाँच दिन  सोमवार से लेकर शुक्रवार तक खुलता है । तथा शनिवार और रविवार को बंद रहता है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस  बाजार का Trading Time बढ़ जाए । शेयर मार्केट को देश की  Economy का बेरोमीटर भी कहा जाता है।

2. Share Market Kis Tarah Kam Karta Hai ? शेयर मार्केट किस तरह काम करता है ?

 

  • शेयर मार्केट में Public Limited Companies अपने आप को List करवाती है। फिर अपने Future Projects के लिए आम Public से Fund इकट्ठा करती है । तथा उस पैसे को  Companies अपने Projects की तथा अपनी Growth के लिए उपयोग करती है ।जो लोग कंपनी के शेयर खरीदते है वह लोग कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। जितने शेयर कोई Individual Person खरीदता है उतने प्रतिशत वह Person कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है । जब कंपनी Grow करती है तो उसके Share की Value बड़ती है तो कंपनी की Growth होती है। साथ ही उन लोगों का पैसा भी बढ़ता है जिन्होंने कंपनी के शेयर खरीदे होते है । साथ ही कंपनी अपने Investors को कंपनी के Quartly नतीजों के हिसाब Dividend भी देती है। जो कि Investors के लिए एक Passive Income के तौर पर काम आता है। हर एक शेयर पर कितना Dividend Share Holder को दिया जाना है यह कंपनी के नतीजों पर निर्भर करता है । तथा इसका फेसला कंपनी की  Board Meeting में लिया जाता है।  शेयर बाजार में आप किसी भी कंपनी के शेयर online खरीद सकते है । परंतु किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसके Fundamentals जरूर देख ले । तो अभी आपने जान लिया कि शेयर मार्केट क्या है (Share Market Kya Hai)। और (Share Market Kis Tarah Kam Karta Hai ). वैसे कुछ लोग शेयर बाजार को जुआ भी समजते है जो कि सच नहीं है .

 

3. India Main Kitni Stock Exchange Hai ? इंडिया में कितनी स्टॉक एक्सचेंज है ?

 

  • Stock Market में बहुत सारे Participants होते है जैसे कि Stock Exchange>Stock Broker>Merchants Banks>Depository Participant आदि।
  • इनमे सबसे Important है  Stock Exchange  जहां पर  Public Limited Companies अपने आप को list  करवाती है तथा Investors और Traders अपने लिए किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते है या बेचते है। India में मुख्यत तौर पर 2 बड़े  Stock Exchanges है।   1.  Bombay Stock Exchange  यानि कि  BSE  और  2.  National Stock Exchange  यानि कि  NSE. 
  • Stock Exchange दो तरह के होते है Regional Stock Exchange और  National Stock Exchange.
  • Regional Stock Exchange में सिर्फ उसी Region के लोग ही Trade कर सकते है जिस Region में वह Stock Exchange स्थित होती है। जैसे  Ahmedabad Stock Exchange , Calcutta Stock Exchange , Delhi Stock Exchange , Ludhiana Stock Exchange आदि  जबकि National Stock Exchange में पूरे देश में Terminal के द्वारा कहीं भी Trading की जा सकती है । हमारे देश में दो बड़े  National Stock Exchange  NSE और BSE .  ये दोनों  National Stock Exchange Nationwide Trading Terminal Provide करवाती है। जिनकी मदद से पूरे देश में Investors और Traders online शेयर मार्केट में Trade कर पाते है ।

 

4. Bse Kab Shuru Hua ?  बीएसई कब शुरू हुआ ?

 

 

 

  • BSE सबसे पुरानी और पूरे Asia की पहली Stock Exchange है तकरीबन 1875 में Stock Brokers के एक Group ने  BSE की  शुरुआत The Native Shares & Stock Broker Association के नाम से की  थी। Bombay Stock Exchange की  शुरुआत Bombay के Fort Area में एक Building में हुई थी । जिसका नाम था “THE TOWN HALL” BSE ने 1928 में वही Horniman Circle के पास जगह  Acquire कर  ली और 1930 में वहाँ एक Building का निर्माण करवाया Broker का मतलब हिन्दी में दलाल होता है। वहीं पर बहुत सालों तक Stock Broker काम कर रहे थे  तो उस Area का नाम Dalal Street रख दिया गया । और अभी आपको 29 Tower की जो BSE की Building दिखती है उसका निर्माण 1970 में शुरू हुआ तथा 1980 में निर्माण पूरा हुआ 1980 में   Phiroze Jamshed Jeejeebhoy की Death हो गई जो कि 1966 से BSE के Chairman थे उनकी याद में इस Building का नाम बदलकर Phiroze Jeejeebhoy Towers  रख दिया गया। BSE ने अपनी इस 29 मंजिला अद्भुत Building का Trademark भी Register करवा रखा है। ताकि कोई और ऐसी Building ना  बनवा सके। 1993 के Bombay Bomb Blast में BSE की ये Building भी Target पर थी। जिसके Basement में हुये Blast में  कुछ Traders और Broker की  भी Death हो गई थी। 1986 में BSE ने Sensex की  शुरुआत की थी जो कि BSE पर Trade होने वाली Top 30 Companies का Group है । और इसका उपयोग Investors भारत की  Economy के Cycle तथा कुछ Important Industries की  Growth और गिरावट का निरीक्षण करने के लिए करते है। पहले BSE पर होने वाली Trading Open OutLare System पर होती थी। फिर 1995 में इसे Electronic Trading System पर shift किया गया। और अब BSE पर सारे Trade Automated Screen base Trading Platform पर होते है। BSE के Trading Software का नाम BOLT है। यानि कि BSE Online Trading Platform है। इस Screen base Trading Platform की हर रोज 8 Million Order पूरे करने कि क्षमता है। BSE पूरी दुनिया में पहला ऐसा exchange है जिसने Centralized Internal Trading System Introduce किया। जिसकी मदद से पूरे World के Investors कहीं से भी इस Platform पर Trade कर सकते है । BSE India का Leading Exchange है । लगभग पिछले 145 सालों से यह दुनिया के Fastest Exchanges में से एक है । इसकी Order Punching Timing 6 Microsecond पर Order है। यह इसी Speed पर Order को Execute करता है। BSE में दुनिया की किसी भी Exchange के मुकाबले ज्यादा Companies Listed है । 13 जनवरी 2023 के Data के अनुसार BSE पर 5311 Companies Listed है । BSE ने 2017 में अपना IPO लाया था। यह एक अच्छी Profitable Company है। आप BSE पर Cash Segment में किसी भी शेयर में Trading कर सकते है । BSE पर सब कुछ अच्छा चल रहा था परंतु 80 से 90 के दौर में Transparency  की  बहुत कमी थी क्यूंकी BSE कुछ Stock Broker एक Group Association  था । जिसकी वजह से कहीं ना कहीं Lack Of Transparency हुआ करती थी। इसी को देखते हुये 1992 में NSE की स्थापन की

 

5. Nse Kya Hai AUR Nse Kab Shuru Hui ? एनएसई क्या है और एनएसई कब शुरू हुया ?

 

 

  • Stock Market में Transparency लाने के लिए तथा Indian Stock Market  को Technologically Upgrade करने के लिए बहुत सारे Institutional ने मिल कर 1992 में National Stock Exchange कि स्थापन की तथा 1994 में इसके Operations Officially चालू हो गए । NSE बनने के बाद Stock Market पर कुछ लोगों कि Monopoly खत्म हो गई। तथा Broker License कुछ घरानों में से निकाल कर मार्केट में आ गया । अब Broker License किसी जान पहचान या पैसों के बदले नहीं बल्कि Qualified >Experienced>Minimum Financial Requirement के दम पर दिया जाने लगा । Nse पर सबसे पहले Wholesale Debt Market को launch किया गया तथा उसके कुछ समय बाद Equity Cash Segment को लाया गया। Nse का Corporate Office Bandra Kurla Complex, Bandra Mumbai में स्थित है । 1996 में Nifty 50 को Launch किया गया । यह NSE  में Listed Top 50 Companies का Index Group है।  तथा इसका उपयोग Investors भारत की  Economy के Cycle तथा कुछ Important Industries की  Growth और गिरावट का निरीक्षण करने के लिए भी करते है। साल 2000 में Nifty Futures कि शुरुआत कि गई। इसके बाद Nifty IT Index , Bank Nifty जैसे और भी Index में Future & Options की Trading की शुरुआत की गई । Nse के Derivatives Trading ने Global Excellence Award भी प्राप्त किया । फिर इसके बाद Nse पर कई सारे Equity Stocks में भी Future & Options की शुरुआत कर दी गई । अक्टूबर 2022 में मिले Data के अनुसार Nse पर 1640 Companies List थी। और यह आंकड़ा हर साल बदलता रहता है। इनमे से 220 Companies के Shares में Future & Options में Trading होती है । NSE  के VSAT Terminal पर काम पूरे भारत में लगभग 320 शहरों में होता है । Nse को दुनिया के सबसे बड़े Exchanges में से एक गिना  जाता है । किसी भी देश की  Economic Growth में उस देश की Stock Market का एक बहुत बड़ा योगदान होता है । Nse को भारत की Economic Growth को गति देने वाले Pillar के तोर पर देखा जाता है ।आपको यह जान कर हैरानी होगी कि NSE  का Daily Trading Turnover कुछ Countries के GDP से भी ज्यादा है । NSE का Daily Trading Turnover लगभग  2 लाख करोड़ रुपये है । अगस्त 2021 की  Reports के अनुसार NSE का Market Capitalization लगभग 3.4 Trillion US Dollar था । Equity Trading में NSE World में 4th no.  पर Rank करता है । NSE एक Unlisted Public ltd company है । इसके shares किसी भी Stock Exchange पर Listed नहीं है । परंतु इसकी Subsidiary Companies है जो अलग-अलग Level पर अलग-अलग Business को संभालती है । NSE  Clearing Corporation Clearing & Settlement को संभालती है । NSE  International Exchange Globally Trading को देखती है । ऐसे ही बाकी Companies के अलग-अलग काम है । NSE Highly Profitable Company है । 2021-2022 के दौरान NSE  का Net Profit 5200 करोड़ रुपये था।

 

  • तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको यह समझाने की कोशिश की  है कि 1Share Market Kya Hai ? 2.  Share Market Kis Tarah Kam Karta Hai ? 3. India Main Kitni Stock Exchange Hai ? 4.  Bse Kab Shuru Hua ? 5.  Nse Kya Hai Aur Nse Kab Shuru Hua .  हम आशा करते है कि यह जानकारी आपके के लिए लाभकारी होगी । 

Leave a comment