STOCK MARKET में INVESTMENT कैसे शुरू करें ?

                                                                               OPEN FREE DEMAT ACCOUNT

 

 

STOCK MARKET में INVESTMENT कैसे शुरू करें ?

आपको Market में Investment क्यूँ शुरू करनी है ?

 

1. STOCK MARKET में INVESTMENT कैसे शुरू करें ?

 

दोस्तों आज कल एक सवाल अक्सर बार-बार मुझे सुनने को मिलता है । कि भाई हमें भी बताओ कि  Stock Market में Investing कैसे शुरू करनी चाहिए । और ज्यादातर लोग मुझसे आजकल यही पूछ रहें है । क्यूंकि उन लोगों को भी Stock Market में Investing शुरू करनी है । और सच बताऊँ तो यह सुन-सुन कर मुझे बहुत डर भी लगता है । वैसे तो यह सवाल सुनने में मेरे लिए  बहुत अच्छा है कि उन लोगों को Stock Market में Investing शुरू करनी है । ( मैं भी चाहूँ तो उन लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे फालतू के Charges ले कर फालतू की Stocks की News दे कर लाखों रुपए कमा सकता हूँ । जैसा के आज कल Market में चल रहा है । परंतु मैंने आप को पहले ही बता रखा है । कि मैं लोगों को बेवकूफ बना कर यहाँ पैसा नहीं बनाउगा । मैंने इस Market से जो भी सीखा है । वह आप लोगों को मैं Free Of Cost अपनी Website पर Blogs के माध्यम से दूंगा । और आप लोगों से विनीति है कि आप लोगो को  भी किसी फालतू की News के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है । इसे सीखने की कोशिश कीजिए । आप लोग हमारा Blog Video भी देख सकते है ।  ) परंतु लोगों के इस सवाल से डर इस लिए लगता है । क्यूंकि वह लोग गलत धारणा ले कर Market में आने की कोशिश कर रहे है । क्यूंकि पिछले 3 से 4 साल में कई Stocks ने 400% से 500% का Return दिया है । लोगों का Invest किया हुआ पैसा 4 से 5 गुणा तक बड़ गया है । Market ऊपर ही ऊपर गया है । आज कल Market में आने वाले Investors के दिमाग में Market को ले कर एक अलग तरह की Picture बनी हुई है । कि आज Market में पैसा लगाओ और कुछ समय बाद वो 2 या 3 गुणा हो जाएगा । और यह सोच बहुत गलत है । तो जो भी मुझसे आज कल यह सवाल करता है । कि Stock Market में Investment कैसे शुरू करें ? तो मेरा उनसे एक  प्रशन होता है । कि आपको Market में Investment क्यूँ शुरू करनी है ।

 2. आपको Market में Investment क्यूँ शुरू करनी है ?

 

 

  1. Reason> क्या आपका कोई रिश्तेदार या यारदोस्त आप से Claim कर रहा है कि पिछले 1 या 2 साल में उसने Market से बहुत अच्छा Return बनाया है । 
  2. Reason>क्या आपको Stock Market में Investing इस लिए शुरू करनी है कि आपने किसी News Paper या Social Media पर आपने IPO Rally के बारे में पड़ा या सुना है कि कैसे Investors ने IPO में Invest करके 200% या 300% का Return कुछ ही समय  में प्राप्त कर लिया । परंतु यह News पूरी तरह से सच नहीं होती या ये कहे कि आप लोगों को पूरा सच दिखाया नहीं जाता । 
  3. या आपने Social Media पर बड़े-बड़े Profit के Screen Shot देखें है । जहां पर सिर्फ Profit ही दिखाया जाता है । या फिर किसी Stock की TimeLine देखी है कि यह Stock 100 रुपये था और 2 से 3 साल में 500 रुपए  या 1000 हो गया ।
  • अगर इन तीन Reasons में से आपका एक Reason भी है इस Market में आ कर Investment या Trading करने का तो में आपको सलाह दूंगा कि आप इस Market में ना आयें । हो सके तो इस Market से बहुत दूर चले जाएं । ये आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा । अगर आप इन Reasons की वजह से इस Market में आ रहे है तो यकीन मानिए ये आपको सट्टे और Gambling की तरफ ही लेकर जाएगा । और Long Run में आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है ।
  •  तो अब आप ये सोच रहे होंगे कि Market में Investing नहीं शुरू करनी चाहिए । तो मेरा जवाब है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है आप को Stock Market में Investing करना  जरूर शुरू करना चाहिए परंतु गलत नहीं सही धारणा के साथ आप को इस Market में आना चाहिए ।
  • Stock Market में Investment शुरू करने के लिए इस Market में आने के 2 सही Reason भी है । 

 

3. Stock Market में Investment करने के लिए इस Market में आने के 2 सही Reason> 

 

  1. अगर आप जॉब करते है और आपको ये चिंता है कि हर महीने आप की salary 0.5% कम  हो रही है । क्यूंकि India में हर साल  महंगाई दर  6% से 6.5% बड़ रही है ।जिसका मतलब है कि हर महीने 0.5% महंगाई दर बड़ती है । यानि कि हर महीने आपके रुपए की , आपकी Salary की Value 0.5% कम  हो रही है । अगर Future को ले कर यह ख्याल आपको डरा रहा है । आप अक्सर इसमे से निकलने का रास्ता ढूँढने की कोशिश करते है । और आप इस Reason की वजह से Stock Market में Investing करना चाह रहे है । तो यह Reason आपके लिए ठीक है ।
  2. अगर आप ये सोचते है कि दुनिया के अमीर लोग और ज्यादा अमीर कैसे होते जा रहे है । तो इसका Answer ये है कि उनका पैसा ही उनके लिए और ज्यादा पैसा बना रहा है। उन्होंने अपने पैसे को अपने लिए काम पर लगा रखा है । और दुनिया के हजारों लाखों लोग उनके लिए पैसा बना रहे है । अब आपका सवाल होगा कि कैसे
  3. तो इसका उत्तर है कि  अगर आप Job करते है और दिन के 10 से 12 घंटे अपने लिए काम करते है । इसी के आधार पर आपकी Monthly Income बनती है । वही आपकी Company में अगर 20 Employee काम करते है तो 20×10 घंटे =200 घंटे आप के मालिक के लिए Automatic  काम हो रहा होता है ।  तो अब आप सोचिए कि आपका Employer आपसे ज्यादा अमीर क्यों नहीं होगा । इसी तरह बड़े-बड़े Groups जैसे Reliance, Tata, Maruti आदि बहुत से Groups है । जहां पर हजारों या कहे लाखों लोग Job करते है। इसी लिए ये Groups और ज्यादा बड़े होते जा रहे है । इनके लिए लोग और इनका पैसा काम कर रहा होता है । परंतु आप अपने लिए सिर्फ अकेले हररोज़ 10 घंटे काम कर रहे है । तो आप Financial Free कैसे हो सकते है । आपको इससे बाहर निकलना पड़ेगा । और इससे बाहर निकलने का एक रास्ता है । कि आप अपने पैसे को काम पर लगाए । और आपका पैसा आपके लिए पैसा बनाए । और अगर आपके ये Reasons है । Stock Market में Investment करने के तो यह अच्छे Reasons है । आपको  Stock Market में जरूर Invest करना चाहिए ।

तो आइए अब बात करते है कि Stock Market में Investment का सफर शुरू करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

4. Stock Investment के लिए Stock Selection कैसे करें >

 

  • अब आपके मन में ये सवाल आएगा कि Investing के लिए Stock Selection कैसे करें । क्यूंकि 10 से 12 घंटे Job करने के बाद आपके पास किसी  भी Company के Data को Research या Check करने के लिए टाइम बहुत कम बचता  है । और अभी आप Market में नए है । तथा Research करना अभी आपको आता नहीं है । और Market में लगभग 5000 Companies है । तो उनमे से कोनसी Company Select करें । क्यूंकि नए होने के कारण अभी आपके पास Knowledge और Experience की बहुत कमी है ।
  • किसी भी Company को  Investment के लिए Select करने का बहुत ही Simple तरीका है । परंतु आप मानोगे नहीं । फिर भी हम आप को समजाने की कोशिश करेंगे । परंतु आपको हमेशा एक बात याद रखनी है कि आप Stock Market में आए क्यों है । क्यूंकि आप यहा पर आए तो Investing से बड़ा पैसा बनाने के लिए है । अपने पैसे को अपने लिए काम पर लगाने के लिए आए है । परंतु इस सफर में आपको अपनी Ego पर बहुत ज्यादा Control रखना होता है । आपको अपनी Trading Psychology पर काम करना होता है ।  क्यूंकि यहाँ पर जब आप अपनी Investment पर 20% से 25% का सालाना Return प्राप्त करने लग जाएंगे । तो आपके रिश्तेदार या दोस्त आप से Investment के बारे में पूछने लग जाएंगे । फिर जब आप उनको ये बताएंगे कि कैसे सालाना 20% से 25% का Return प्राप्त किया जा सकता है । तो शायद वह लोग आप पर हस दे । परंतु इसमे उनकी कोई गलती नहीं है।  उन्होंने भी Market के बारे में यही सुन रखा है।  कि  यहा पर कुछ ही Time में पैसा 5 से 10 गुणा  किया जा सकता है । फिर वो आपसे Multibagger Stock की Demand करेंगे । यही वह वक्त होगा जब आपका अपनी Ego पर Control नहीं रहेगा ।
  • अब आप भूल जाएंगे कि आप इस Market में किस लिए आए थे । अब आप सालाना 20% से 25% के Return पर Satisfied नहीं रहेंगे । अब आप निकल  पड़ेंगे Multibagger Stock को Search करने के लिए । क्यूंकि अब आपका Motive बदल गया है । अब आप सालाना 20% से 25% का Return नहीं कमाना चाहते । अब आप उन लोगों को satisfied करना चाहते है ।
  • अब आप Multibagger Stock  ढूँढ़ने के चक्कर में Penny  Stocks  की तरफ मुड़ जाएंगे । अब आपकी Professional तथा  Personal Life Disturb होनी शुरू हो जाएगी । हो सकता है कि आपकी किस्मत बहुत ज्यादा अच्छी हो और आप को सच में कोई Multibagger Stock मिल जाए परंतु इसके Chances बहुत कम है । परंतु यहाँ पर किसी गलत Stock में फसने के Chances बहुत ज्यादा है । आप  Penny Stocks ढूँढ़ने के चक्कर में किसी Pump और Dump Group मे फस जाओगे  और आपका सारा Fund देखते ही देखते खत्म हो जाएगा  या बहुत सालों के लिए फस जाएगा ।
  • इस लिए यहाँ पर आपको अपनी Investment पर सालाना 20% से 25% Return पर Focus रखना है । और अपनी Ego पर Control रखना है । क्यूंकि यहाँ पर आप अपना सालाना 6% से 6.5% का Loss को  बचाने के लिए आए है । और आपको ये हमेशा याद रखना है कि आपका  पैसा यहाँ Compounding में बढ़ सकता है । 
  • आपको हमेशा धीरे-धीरे उन Companies में Invest करते रहना है । जिन Companies के Products आप तथा आपके रिश्तेदार या यारदोस्त Daily उसे करते है । फिर देखीए आपको अपनी Investment पर सालाना कितना Return प्राप्त होता है । आप अपने आस पास देखिए कि आप Daily कौनसा साबुन , Toothpaste, Shampoo, Detergent, Watch , Car, Bike use करते है । या कौनसे Branded Jeweler के पास जाते है । Car या Bike मे कोनसी Company के Tire या Battery डलवाते है । आप कोनसे Hotel में ठहरते है । कोनसी Bank में Loan या Saving Account रखते है ।  कोनसे जूते पहनते है । बस अपने आस पास देखिए के आपके जानने वाले कौनसे Products Use  कर रहे है । क्यूंकि आप लोग उस Company  के बारे में बहुत कुछ जानते है । आपको उस Companies की बड़ी बड़ी Balance Sheet देखने की जरूरत नहीं है । आपको उस Company के Products के  Consumers का और Market Offers का पता है । आप के पास उस Company की आधे से ज्यादा जानकारी है । आप ऐसी किसी Company को Investment के लिए चुन सकते है ।
  • या आप जिस Company में काम करते है । अगर वह Company Share Market में Listed है । तो आप उस Company के Shares खरीद सकते है ।  क्यूंकि आप अपनी Company की Sales के  बारे में दूसरों से ज्यादा अच्छे तरीके से जानते है । या फिर उसी Industry की किसी दूसरी Company को चुन सकते है । अगर उसकी Performance अच्छी है ।
  • Company का कोई भी CA या Stock Market के अंदर बैठा कोई Market का Expert आप से ज्यादा अच्छे तरीके से उस Company के बारे में नहीं जनता । क्यूंकि आप Daily उस Company को 10 घंटे दे रहे है । अब regularly उस Company के Share में Invest कीजिए । फिर हर साल आपकी salary बड़े या न बड़े परंतु आपके Investment पर आपका Return जरूर बड़ेगा । आपकी Wealth Create होनी शुरू हो जाएगी ।
  • आपको अपना Portfolio हमेशा Diversify करके रखना है अपने Portfolio के लिए कम  से कम  10 Stocks को जरूर चुने । क्यूंकि Stock Market मे 100% Perfect कुछ भी नहीं होता । Companies के Results कभी भी ऊपर नीचे हो सकते है । परंतु अगर आप अपनी Investment को Diversify करके रखोगे तो आपके जीतने  के Chances बहुत हद तक बढ़ जाएंगे । सभी Shares एक साथ कभी नहीं चलते । परंतु मान लीजिए अगर आपने 10 Stocks में Invest किया और उसमे से 7 Stocks नहीं चले और सिर्फ 3 Stocks ही चले तो वो आपको Total  Investment पर कई गुणा का Return दे देंगे ।
  • अगर आपको Market में मज़ा आने लगे तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए । क्यूंकि यहाँ आप गलत Direction में हो सकते है । Market में Investing Boring  होनी चाहिए । उसमें धीरे-धीरे Chart ऊपर जाना चाहिए ।
  • जिस Company के बारे में हर कोई बात कर रहा हो । या जिस  Company की PR बहुत ज्यादा हो रही हो।  आपको ऐसी Company से बचना चाहिए । क्यूंकि ये Companies Overvalued या कहे इनके Shares बहुत महंगे होंगे ।
  • अगर आपसे कोई बोले कि उसके पास Insider Tip है।  तो तुरंत उस इंसान से दूरी बना ले । यहाँ पर भी आपके पैसे का Lose हो सकता है । अगर कोई Tip आपके पास आई है।  तो ये मानिए कि आप वो Last Person है । जहां पर वो Tip आई है । क्यूंकि Market में बहुत बड़े Professional बैठे हुये है । जो हर रोज कई घंटे Market में Research करते है । तो कोई Tip होगा तो पहले उनलोगों के पास जाएगा । ना कि किसी आम इंसान के पास आएगी । क्यूंकि ये News आपके पास आई नहीं पहुंचाई  गई है । हो सकता है कि इस Stock में Pump & Dump का खेल होने वाला हो । और आप इसके शिकार बन जाए । तो इन चीजों से बचकर रहिए। 

 

हम उम्मीद करते है कि इस Blog के माध्यम से Stock Market के प्रति आपकी Knowledge बड़ी होगी । मेरे पास जितनी Knowledge है । मैं  आपको अपनी Website पर Blogs  के माध्यम से देने की कोशिश कर रहा हूँ । परंतु इसके साथ खाली Time में आपको Stock Market की books भी पड़नी चाहिए । आप ये Books कहीं से भी खरीद सकते है ।

 

  1. The Education Of Value Investor    By Guy Spier
  2. Learn To Earn                                   By Peter Lynch

 

Leave a comment