OPEN FREE DEMAT ACCOUNT
TRADINDG PSYCHOLOGY KYA HAI ?
Trading के कुछ Important Rule >
Trading Psychology शायद Trading के World की सबसे Important चीज़ और सबसे ज्यादा Ignore किया हुआ चीज़ Trading Psychology है । हम हर एक चीज़ के पीछे भागते है सिवाये Trading Psychology के । अगर किसी इंसान ने Trading Psychology पर Mastery कर लिया तो समझो कि उस इंसान ने Trading पर Mastery कर ली । तो दोस्तों यह Article शायद आपको Boring लगे परंतु Stock Market में अगर आप अपना career बनाना चाहते है । तो यह Article आपके लिए सबसे Important Article होने वाला है ।
1. TRADINDG PSYCHOLOGY KYA HAI ?
- Trading Psychology > आपको Trading में हर एक चीज़ Plan करके चलना होता है । और साथ में कुछ चीज़े आपको ध्यान रखनी होती है । Trading Psychology बिना Practice के कभी नहीं बन सकती है । इस लिए शुरुआत में आप Paper Trading कीजिए । उसमें आपको बहुत कुछ समझने को मिलेगा । और आपको Financial Lose भी नहीं होगा । उसके बाद आपको कम Quantity से Start करना है । फिर आपको धीरे-धीरे Experience Gain करना है ।
- उदाहरण के तौर पर आप खाना बनाना सीख रहें है । और मैं आपको 5000 लोगों का खाना बनाने का Order दे दूँ तो शायद आप नहीं बना सकेंगे । क्यूंकि आपको एक आदमी का खाना बनाने का Experience है । परंतु अभी आप 5000 लोगों का खाना बनाने के लिए तैयार नहीं है । आप अभी Psychologycaly उस काम के लिए तैयार नहीं है । अभी इतना बड़ा Order आने पर आपका Mind भी इसे Accept नहीं कर पाएगा । आपको इतना बड़ा Order पूरा करने के लिए सीखना पड़ेगा और समय देना पड़ेगा । शुरुआत में किसी की Help भी लेनी पड़ेगी । धीरे-धीरे आप अपने काम में Expert हो जाएंगे । फिर आप यह काम आसानी से कर पाएंगे । फिर आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि Order 1 इंसान का है या 5000 लोगों का ।
- परंतु Stock Market में Trading की शुरुआत में ही लोग Trading Psychology को Ignore कर देते है । आपको क्यू लगता है कि आप बिना Trading Psychology के यहाँ पैसा बना सकते है । जबकि यहाँ पर दाव पर आपकी Real Money लगी होती है । Market में शुरुआत में जब भी कोई आता है । तो Market उसे पैसा देता है । यह सब के साथ होता है । इसे Beginner Luck कहा जाता है । यह तकरीबन हर एक इंसान के साथ होता है ।
- परंतु अगर किसी इंसान को Stock Market में अपना Career ( आजीविका ) बनाना है और लंबी दूरी तेय करनी है तो उसे Trading Psychology पर काम करना ही पड़ेगा। क्यूंकि जब Beginner Luck में पैसा आता है तो इंसान अपने आप को Master समजने लगता है । परंतु जब बाद में Market पैसा वापिस लेना शुरू करता है तो आपका सारा Fund खत्म कर देता है ।
- सारा Trading Psychology का खेल है । सारी Game Emotions पर टिकी हुई है । यकीन ना हो तो आप किसी भी Company का 1 Share खरीद ले और फिर System बंद कर दे और फिर कुछ दिनों तक उसे ना देखें । मैं यकीन से कहता हूँ कि आप ये कर लेंगे । परंतु अगर मैं कहूँ कि आप उसी Company के 5000 Shares खरीद ले और System बंद कर दीजिए और कुछ दिनों तक उस Share मे क्या हो रहा है आप मत देखिए । मैं यकीन से कह सकता हूँ । कि आप ये नहीं कर पाएंगे । ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप Trading System बंद कर दे । क्यूंकि अब यहाँ पर Market में आपका बहुत बड़ा पैसा लगा हुया है । और 101% उसे खो देने का डर आपके मन में हर-पल आएगा । आप बार-बार उस Share का Price अपने Mobile या Laptop में देखेंगे । अगर उस Share का Price 1% भी नीचे आएगा तो आपके दिल की धड़कने बहुत तेजी से बड़ने लगेगी । इसी को Trading Psychology कहते है । आपके Emotions 1 Share या 5000 Shares खरीदने पर एक जैसे होने चाहिए ।
- परंतु ऐसा एक दिन में नहीं हो सकता । Trading Psychology बनने मे वक्त लगता है ये एक Process है । और इसमे से सभी को गुजरना पड़ता । Market आपको पूरे साल का पैसा 2 से 3 महीने में दे देगी । परंतु उस पैसे को सम्भाल कर रखना Psychology का game है । परंतु आपको लगेगा कि आप तो Master हो गए है । और अगले 1 से 2 महीने में वो कमाया हुया सारा पैसा आप वापिस Market को दे देंगे ।
- अगर आपको किसी महीने में 1 लाख रुपया बन गया तो आप वहीं पर अगले 12 महीने की Calculation अपने दिमाग में करनी शुरू कर देंगे । अगर आपके साथ ऐसा हुया तो आपको वहीं पर रुकने की जरूरत है । क्यूंकि वहाँ पर जो आपने 1 महीने में कमाया है वो 1 दिन में वापिस भी जा सकता है । और इसके Chances बहुत ज्यादा होते है । यहाँ पर आपके Emotions आप पर पूरी तरह से हावी हो जाते है । यहाँ पर आपको अपने Emotions पर Control करना आना चाहिए ।
- एक चीज़ आप हमेशा याद रखिए कि अगर आप बहुत ज्यादा खुश है । तो किसी के साथ कोई Promise नहीं करना है । इसमे आपका फालतू का खर्चा हो जाएगा । या आपका नुकसान हो जाएगा । और अगर आप बहुत ज्यादा दुखी है । तो भी उस Condition में किसी के साथ कोई Promise ना करें । क्यूंकि उस वक्त आप सही Decision लेने की हालत में नहीं होंगे । एक समज़दार और कामयाब इंसान वही होता है जो Neutral Condition में सही Decision लेता है ।
- अगर किसी दिन आपको अच्छा Profit हो जाए। तो उस दिन, या हो सके तो 2 या 3 दिन तक कोई Trade न ले ।( यहाँ पर अच्छे Profit से मेरा मतलब है कि 1 week का या 1 Month का Profit Target आपको एक दिन में मिल जाए तो । ) क्यूंकि अच्छा Profit होने की खुशी में आपके Emotions आपके Control में नहीं रहेंगे और आप गलत सौदा गलत Price पर Trade कर लेंगे । और आपका आया हुआ Profit वापिस चला जाएगा ।
- अगर आपको किसी रोज़ सुबह-सुबह लगातार 2 Trade में Lose हो जाए तो भी आप कम से कम उस दिन के लिए कोई और Trade ना लें । क्यूंकि जब आपको सुबह-सुबह ही Lose हो जाएगा तो आप के Emotions आपके Control में नहीं रहेंगे । और आप Lose Cover करने के लिए जो भी Trade लेंगे वो गलत ही साबित होगा । क्यूंकि उस Condition में आप सही Decision लेने की हालत में नहीं होंगे । और इस वजह से आपका Lose कई गुणा बड़ जाएगा ।
- यहाँ पर सारी Emotions और Psychology की Game है । यहाँ पर अगर आपको लंबी दूरी तक जाना है तो आपको Psychology पर काम करना ही पड़ेगा । अगर Profit हो गया है। तो Market को Close करना सीखो । और अगर Lose हो गया है तो भी Market को Close करना सीखो । सब बड़े Traders यही करते है । तभी तो वे लोग इतने सालों से Market में टिके हुये है । तथा पैसे बना रहे है ।
- अगर आपको किसी रोज़ 5000 रुपये का Profit हो गया है । और आपका Weekly 5000 रुपये कमाने का Target है । और आपने वो Target 1 दिन में पूरा कर लिया है । उस वक्त अगर आपने System बंद नहीं किया तो कुछ समय बाद आपका Profit 4000 रुपये रह जाएगा । फिर मैं Guaranty से कहता हूँ कि आप System बंद नहीं कर पाएंगे । फिर आप वापिस 4000 को 5000 में बदलने की कोशिश करेंगे । और वह 4000 का Profit भी गवा बैठेंगे । और हो सकता है कि आप शाम तक अपना Account Minus में बंद करें ।
- अगर आपको किसी रोज़ सुबह-सुबह 5000 का Lose हो गया है और वो आपका Maximum Lose Target था । तो भी आप कम से कम उस दिन के लिए Trading बंद कर दे । क्यूंकि उस दिन वो 5000 का Lose Cover होने के Chance बहुत कम है । अगर उस दिन आप उस 5000 के Lose को Cover करने के लिए जाएंगे तो हो सकता है कि वो 5000 का Lose कई गुणा बड जाए । इसलिए Market में काम करते हुये अपने Emotions पर काबू रखिए ।
- जो मैंने अब तक बताया है यह सब के साथ होता है । इस Market में कोई भी इस Fear और Greed की Psychology से नहीं बचा । परंतु जो आज सफल है । उन्होंने अपनी Trading Psychology पर काम किया । उसे और बेहतर बनाया । इस Fear और Greed से बाहर निकले । अपनी Trading Journey में कुछ Rule बनाए । और इस वजह से वे लोग आज सफल है ।
2. Trading के कुछ Important Rule >
- जब तक ये दुनिया है । तब तक ये Market कभी बंद नहीं होगी । परंतु जो लोग इस Market में आने के बाद Trading Psychology पर काम नहीं करते । ये Market जल्दी ही उन लोगों को उठा कर बाहर फेंक देती है । ये अक्सर उन लोगों के साथ होता है जो ये सोच कर इस Market में आते है कि Share Market एक जुआ है । यहाँ पर आज 1 लाख रुपया लगाएंगे और कल वो 2 लाख रुपये हो जाएंगे । ये मार्केट सबसे पहले इन्ही लोगों को बाहर का रास्ता दिखाती है । ऐसा मेरे साथ भी हुआ हुआ है । जब तक मैं यहा पर कुछ सीखने को तयार नहीं था । परंतु जब सीखना शुरू किया और Trading Psychology पर काम किया । कुछ Trading के Rule बनाए । तो यहा सफलता मिलनी भी शुरू हो गई।
मेरे Trading के कुछ Important Rules चाहो तो आप भी इन्हे Follow कर सकते है >
- मैं अपने Emergency Funds, को या Loan, उठाकर या किसी से उधार, ले कर इस Market में बिल्कुल नहीं लगता हूँ ।
- अगर मैंने किसी Company में 1 लाख रुपए 1 साल के लिए Invest कर दिए तो मैं मान कर चलता हूँ कि मेरे लिए वह Share अगले 1 साल तक Trading के लिए उपलब्ध नहीं है । मैं हमेशा यही सोच कर किसी Share में Invest करता हूँ । और मैं ऐसा इस लिए कर पाता हूँ क्यूंकि मैं हमेशा अपना Extra पैसा ही यहा पर Invest करता हूँ । और ऐसा करने पर कई बार तो मुझे 100% तक का Return भी एक साल की Investment पर मिल जाता है ।
- अगर किसी रोज़ सुबह-सुबह मुझे 10000 रुपये का Profit हो जाता है तो मैं उसके बाद अपना Trading System उस दिन के लिए बंद कर देता हूँ । और Movie देखने या Local कहीं घूमने चला जाता हूँ।
- अगर किसी रोज़ Morning में मुझे 5000 का Lose हो जाता है । तो उसे Cover करने के लिए मैं सिर्फ 1 Trade लेता हूँ । अगर उसमें भी Lose हो गया तो मैं अपना Trading System उस दिन के लिए बंद कर देता हूँ ।
- मैं Per Day 2% Profit और 1% Lose का सोच कर Trade करता हूँ । इनमें से कुछ भी होने पर मैं अपना Trading System बंद कर देता हूँ ।
- मैं हमेशा Stop Lose लगा कर चलता हूँ । और उसे 100% Follow करता हूँ ।
- हर रोज़ Market बंद होने के बाद शाम को 4 बजे से Daily Chart Read करता हूँ ।
तो दोस्तों इस Blog में हमने आपको Trading Psychology के बारे में बताने की कोशिश की है । हम उम्मीद करते है कि यह Knowledge आपके लिए Helpful साबित होगी ।